मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई. बीएसई पर सेंसेक्स 626 अंकों की उछाल के साथ 81,343.46 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,791.15 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौराननिफ्टी पहली बार 24,800 के पार, सेंसेक्स 81,100 के ऊपर चला गया.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर टीसीएस, एलटीआईमाइंडट्री, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा, जबकि एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, कोल इंडिया और बजाज ऑटो टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. बता दें कि टीसीएस, विप्रो, ओएनजीसी ने आज 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ.
- सेक्टरों में बैंक, आईटी, एफएमसीजी और टेलीकॉम में 0.5-1.5 फीसदी की तेजी आई, जबकि पूंजीगत सामान, मेटल, बिजली, रियल्टी, मीडिया में 1 से 3 फीसदी की गिरावट आई.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई.
- भारतीय रुपया मंगलवार के 83.58 के मुकाबले गुरुवार को कमजोर होकर 83.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
- सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में मजबूती के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर एलटीआई माइंडट्री की सकारात्मक आय के कारण यह तेजी आई, जिसने जून तिमाही के लिए राजस्व अपेक्षाओं को पार कर लिया.