मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 630 अंकों के गिरावट के साथ 73,511पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.72 फीसदी के गिरावट के साथ 22,331 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अपोलो हॉस्पिटल, नेशले इंडिया, सीपला, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाटा कंजूमर, पावर ग्रीड, बजाज ऑटो, टाटा स्टील ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऑटो, ऑयल एंड गैस, बैंक, मेटल और पावर प्रत्येक में 0.5 से 1 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार किए. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा.