मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 354 अंकों के उछाल के साथ 75,038 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.49 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,753 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड, बीपीसीएल, हिंडल्कों, कोटक महिन्द्रा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, मारुती सुजकी, डिविस लैब्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
आज के कारोबार के दौरान ऑटो और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहे. वहीं, निफ्टी बैंक पहली बार 49,000 के पार कर गया. मेटल शेयरों और इंडेक्स हैवीवेट में तेजी के बीच घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को तेजी आई. एनएसई पर, चीन और यूएसए से मजबूत विनिर्माण मांग की उम्मीद पर निफ्टी मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक बढ़ गया. वहीं, आज भारतीय रुपया सोमवार के 83.31 के मुकाबले बुधवार को 12 पैसे बढ़कर 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.