हैदराबाद: नवंबर का महीना खत्म हो रहा है. रविवार से साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो रही है. यह माह भी काफी बदलाव लेकर आ रहा है. हर बार की तरह महीने की पहली तारीख को आपकी जिंदगी से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे, जो आपकी जेब पर असर डालेंगे. आइये विस्तार से जानते हैं इन नए नियमों के बारे में.
जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर 2024 से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में फेरबदल होने जा रहा है.
LPG सिलेंडर के दाम होंगे अपडेट (ANI) LPG सिलेंडर के दाम होंगे अपडेट
हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां LPG सिलेंडर के दाम अपडेट करती हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हर महीने बदल जाते हैं. नवंबर में सरकारी गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपये तक बढ़ाए थे. वहीं, अक्टूबर में इस सिलेंडर के दामों में 48 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई थी. बात घरेलू गैस सिलेंडर की करें तो उसके दाम यथावत बने हुए हैं. इनके दामों में कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है.
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव (ANI) क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में फेरबदल करने की घोषणा की है. कस्टमर्स को झटका देते हुए बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से संबंधित ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं दिए जाएंगे.
बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानें (ANI) बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानें
भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर महीने के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के मुताबिक इस महीने कुल 17 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. ऐसे में किसी जरूरी काम से बैंक जाना है तो एक बार कैलेंडर पर नजर मार लें, वरना असुविधा का सामना करना पड़ेगा. वैसे ऑनलाइन सुविधाएं 24 घंटों के लिए खुली रहेंगी.
पहली तारीख से लागू होंगे ट्राई के नए नियम (ANI) पहली तारीख से लागू होंगे ट्राई के नए नियम
देश के दूरसंचार नियामक ने दिसंबर महीने से ओटीपी को लेकर नए नियमों को लागू करने की बात कही है. इन नियमों के लागू होते ही ओटीपी आने में अब समय लगेगा. पहले ये नियम 1 नवंबर से लागू होने थे.
पढ़ें:एक क्लिक में जानें आज दीवाली बाद बदलने जा रही आपकी जिंदगी, बदलावों पर डालें एक नजर