दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ICICI बैंक के ठिकानों पर GST विभाग की रेड, इससे जुड़ा है मामला - ICICI BANK GST PROBE

टैक्स-संबंधी जांच में महाराष्ट्र जीएसटी मामले में आईसीआईसीआई बैंक के तीन ऑफिस की तलाशी ली गई.

ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2024, 10:04 AM IST

मुंबई:महाराष्ट्र जीएसटी विभाग ने भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के तीन ऑफिस में तलाशी शुरू किया है. छापेमारी महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67(1) और (2) के तहत चल रही जांच का हिस्सा है. हालांकि बैंक ने विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन उसने अधिकारियों के साथ सहयोग की पुष्टि की है.

बैंक ने 4 दिसंबर को देर रात एक्सचेंजों को बताया कि 4 दिसंबर, 2024 को जीएसटी अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक के तीन कार्यालयों में तलाशी शुरू की. कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है.

बाजार पर नजर रखने वाले लोग शुरुआती घंटी पर संभावित प्रतिक्रियाओं के लिए आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

यह तब हुआ ICICI बैंक ठोस वित्तीय प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रहा है. सितंबर तिमाही में, लेंडर ने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 14.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 11,746 करोड़ रुपये था. नेट ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 20,048 करोड़ फीसदी हो गई. बैंक का सकल एनपीए अनुपात 30 सितंबर तक बढ़कर 1.97 फीसदी हो गया, जो एक तिमाही पहले 2.15 फीसदी था. नेट एनपीए अनुपात 0.42 फीसदी पर स्थिर रहा.

आईसीआईसीआई बैंक की लचीलापन उसे कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है, जो बढ़ते परिसंपत्ति तनाव से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details