दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

SBI की JanNivesh SIP में करिए सिर्फ 250 रुपये से निवेश, होगा बंपर लाभ - JANNIVESH SIP

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से मात्र 250 रुपए से जननिवेश एसआईपी लांच किया.

JanNivesh SIP
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2025, 10:14 AM IST

नई दिल्ली:एसबीआई एमएफ ने एसबीआई जननिवेश एसआईपी नामक एक नई वेल्थ क्रिएशन प्लान शुरू की. भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से एसबीआई म्यूचुअल फंड ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की उपस्थिति में एसबीआई जननिवेश एसआईपी शुरू किया.

एसबीआई और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने संयुक्त बयान में कहा कि एसआईपी योजना का उद्देश्य म्यूचुअल फंड को व्यापक लोगों तक पहुंचाना है.

सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने कहा कि यह देखना अद्भुत है कि पूरा इकोसिस्टम एक साथ आ गया है. बुच ने कहा कि इस तरह के कम लागत वाले निवेशों से लाखों भारतीय परिवारों की संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है.

एसबीआई जननिवेश एसआईपी पर टिप्पणी करते हुए बुच ने कहा यह प्रति माह 3 डॉलर के निवेश जैसा है.

जननिवेश एसआईपी के लाभ

  • कम लागत वाला निवेश विकल्प-जननिवेश एसआईपी मात्र 250 रुपये से शुरू होने वाले लचीले एसआईपी विकल्प देता है, जिसमें दैनिक, साप्ताहिक और मासिक निवेश योजनाएं शामिल हैं. यह कम प्रवेश सीमा व्यक्तियों के लिए अपनी निवेश यात्रा शुरू करना आसान बनाती है.
  • डिजिटल पहुंच- यह सुविधा एसबीआई योनो प्लेटफॉर्म और पेटीएम, ग्रो और जीरोधा जैसे अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि निवेशक परिचित डिजिटल इंटरफेस के माध्यम से अपने निवेश तक आसानी से पहुंच और प्रबंधन कर सकें.
  • लागत प्रभावी और टिकाऊ- जननिवेश एसआईपी को लागत प्रभावी बनाने, टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने और सभी हितधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details