दिल्ली

delhi

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 83.42 प्रति डॉलर पर - Rupee VS dollar

By PTI

Published : May 30, 2024, 11:10 AM IST

Rupee VS dollar: अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों के बीच विदेशी पूंजी के बहिर्गमन के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.42 पर आ गया. पढ़ें पूरी खबर...

Rupee VS dollar
रुपया बनाम डॉलर (IANS)

मुंबई: अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों के बीच विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.42 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा ने भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये की गिरावट को सीमित किया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद फिसलकर 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि, जल्द ही मजबूत होकर वापस 83.42 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.40 पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.10 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 227.31 अंक की गिरावट के साथ 74,275.59 अंक पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,841.84 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details