नई दिल्ली:मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) वॉल्ट डिजनी कंपनी से टाटा प्ले में 29.8 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है. इस कदम से भारतीय टेलीविजन डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में आरआईएल खुद को मजबूत कर लेगा.
इस डील से मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले भारतीय तेल-से-दूरसंचार समूह के भारत के टेलीविजन डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए एक और पहल होगी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म, JioCinema की पहुंच का विस्तार करने के लिए रणनीतिक कदम भी मान सकते है. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है.
टाटा संस के पास टाटा प्ले में 50.2 फीसदी हिस्सेदारी
बता दें कि टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के पास वर्तमान में टाटा प्ले में 50.2 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी शेयर सिंगापुर स्थित फंड टेमासेक के स्वामित्व में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर रिलायंस और टाटा प्ले के बीच बातचीत सफल साबित होती है, तो यह टाटा समूह और अंबानी के बीच पहला डील होगा. इसके साथ ही, टाटा प्ले ग्राहकों तक रिलायंस के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema की पहुंच का विस्तार करेगा.