नई दिल्ली:रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 21 लाख करोड़ रुपये के एमकैप को पार करने वाली भारतीय की पहली कंपनी बन गई है. इस साल 20 फीसदी से अधिक शेयर उछाल के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 21 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.
रिलायंस जीओ ने बढ़ाया रिचार्ज
इसी सिलसिले में आज रिलायंस के शेयरों में उछाल दर्ज की जा रही है. बता दें कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने 3 जुलाई से प्रभावी नई अनलिमिटेड प्लान की घोषणा के बाद शेयर में उछाल आया. नए टैरिफ 2 जीबी/माह के लिए 189 रुपये से लेकर 2.5 जीबी/दिन की वार्षिक योजना के लिए 3,599 रुपये तक हैं, जिसमें 2 जीबी/दिन और उससे अधिक की योजनाओं के लिए अनलिमिटेड 5 जी डेटा शामिल है.
रिलायंस के टारगेट प्राइस को बढ़ाया गया
आज जेफरीज ने रिलायंस के टारगेट प्राइस को 3,380 रुपये से बढ़ाकर 3,580 रुपये कर दिया, जो गुरुवार के बंद से 17 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. ब्रोकरेज ने 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी, और अनुमान लगाया कि वित्त वर्ष 24 से वित्त वर्ष 27 तक जियो का रेवेन्यू और प्रॉफिट क्रमश- 18 फीसदी और 26 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ेगा.