दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

₹20 लाख करोड़ का मार्केट कैप पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस इंडस्ट्रीज

Reliance Industries- मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. कंपनी का एमकैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है, जो पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बन गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Mukesh Ambani (File Photo)
मुकेश अंबनी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 12:50 PM IST

मुंबई:एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी की कंपनीरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी के शेयरों में आज 14 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये को पार पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की पहली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार चला गया. स्टॉक ने बीएसई पर 2,957 रुपये की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 13 फरवरी को इंट्राडे में 1.8 फीसदी तक की बढ़त हासिल की.

कंपनी के मार्केट कैप का इतिहास
ग्रुप का मार्केट कैप अगस्त 2005 में 1 लाख करोड़ रुपये, अप्रैल 2007 में 2 लाख करोड़ रुपये, सितंबर 2007 में 3 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर 2007 में 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. वहीं, रिलायंस को 5 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने में 12 साल लग गए. जुलाई 2017 में 5 लाख करोड़ रुपये, जबकि नवंबर 2019 में बाजार मूल्य 10 लाख करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 20 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कंपनी को 600 से अधिक दिन लगे.

जनवरी में स्टॉक 10.4 फीसदी बढ़ा. पिछले दस सालों में, आरआईएल ने डिजिटल सेवाओं और खुदरा जैसे भविष्य के बिजनेस को सफलतापूर्वक विकसित किया है, और खुद को एक विरासत तेल और गैस बिजनेस में बदल दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 13, 2024, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details