नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित पांच बैंकों पर RBI ने निर्देशों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया है. PNB 1.31 करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ दंडित होने वाला पांचवां बैंक बन गया है. यह जुर्माना लोन और एडवास: भारतीय रिजर्व बैंक (केवाईसी) निर्देश, 2016' के संबंध में आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने पर लगाया गया था. पीएनबी से पहले आरबीआई ने चार सहकारी बैंकों पर अलग-अलग जुर्माना लगाया था. इन बैंकों में गुजरात राज्य कर्मचारी सहकारी बैंक, रोहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक और बैंक एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं.
आरबीआई ने पीएनबी पर लगाया जुमार्ना
पीएनबी पर जुर्माना 3 जुलाई, 2024 को लगाया गया था. आरबीआई ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश द्वारा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया गया है.