नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आज 9 अक्टूबर को वित्त वर्ष 25 के लिए अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा कर दी है. खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से आर्थिक दबाव के कारण आरबीआई ने आज ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. आरबीआई ने नीतिगत दरों को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा. एमपीसी ने आने वाले महीनों में विकास पर सतर्क रहने और रुख को न्यूटरल करने का फैसला किया है.
- रेपो रेट लगातार 10वीं बार 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रही.
- आरबीआई क्लाइमेट रिस्क सिस्टम नाम से डेटाबेस बनाएगा.
- उपभोक्ता लोन, क्रेडिट कार्ड बकाया के प्रति आगाह करते हुए RBI ने कहा कि भारतीय बैंकों के स्वास्थ्य मानदंड मजबूत बने हुए हैं.
- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई में धीमी बनी रहेगी.
- आरबीआई गवर्नर दास ने संकेत दिया है कि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में मंदी के संकेत दिख रहे हैं.
- वित्त वर्ष 2025 में महंगाई 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
- वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में महंगाई बढ़कर 4.8 फीसदी हो जाएगी.
FY25 - 4.5 फीसदी
Q3 - 4.8 फीसदी
Q4 - 4.2 फीसदी