नई दिल्ली:वित्त वर्ष 2025 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो-रेट पैनल की पहली नीति बैठक इस सप्ताह 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक होनी है. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठकों के कार्यक्रम के अनुसार RBI द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए घोषणा की गई है, बैठकें जून 2024, अगस्त 2024, अक्टूबर 2024, दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 के लिए निर्धारित की गई हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति एक छह सदस्यीय समिति है जिसे भारत की बेंचमार्क ब्याज दर, रेपो दर निर्धारित करने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है. यह दर सीधे तौर पर बैंकों के लिए उधार लेने की लागत को प्रभावित करती है और अप्रत्यक्ष रूप से व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए लोन ब्याज दरों को प्रभावित करती है.
मौद्रिक नीति समिति पैनल का नेतृत्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास करते हैं और इसमें कुल छह सदस्य होते हैं. आरबीआई गवर्नर बैठक के बाद 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे फैसले की घोषणा करेंगे.