नई दिल्ली:वित्तीय वर्ष 2023-2024 का लास्ट डेट 31 मार्च है. लेकिन चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन रविवार है. इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को सलाह दी कि वे सरकारी कारोबार से जुड़ी अपनी शाखाएं 31 मार्च को खुली रखें.
आरबीआई ने कहा कि सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे. भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके. एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुली रखें. साथ ही आरबीआई ने कहा कि बैंक 31 मार्च (रविवार) को बैंकिंग सर्विस की उपलब्धता के बारे में एड करेंगे.
एजेंसी बैंक क्या हैं?
एजेंसी बैंक उन कमर्शियल बैंकों को कहते है जो सरकार के लिए एजेंट के रूप में काम करने और सरकार की ओर से विभिन्न बैंकिंग गतिविधियां करने के लिए RBI द्वारा ऑथराइज्ड हैं. ये बैंक देश भर में सरकारी लेनदेन और सेवाओं को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत में एजेंसी बैंकों द्वारा किए जाने वाले कुछ प्रमुख कामों में टैक्स का कलेक्शन और सरकारी पेमेंट का वितरण शामिल है.
एजेंसी बैंकों की लिस्ट