नई दिल्ली:जेप्टो के सह-संस्थापक आदित पालीचा ने कहा कि इंस्टेंट कॉमर्स से पारंपरिक किराना दुकानों को कोई नुकसान नहीं होता है. यह रोजगार पैदा भी करता है. मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में पलिचा ने जेप्टो, ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और बिगबास्केट जैसी इंस्टेंट बिजनेस फर्मों के बढ़ोतरी से किराना स्टोरों के प्रभावित होने के पूरे विचार को खारिज कर दिया है. इसे किस्सा और डेटा-मुक्त कथा कहा है.
आदित पालीचा ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के आंकड़ों का हवाला दिया, जिसमें दिखाया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के बीच किराना और घरेलू आवश्यक वस्तुओं की खपत में 46 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ, जिसमें शॉर्ट टर्म वाणिज्य की हिस्सेदारी 5 बिलियन डॉलर से भी कम थी.