नई दिल्ली:सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बचत खाताधारकों के लिए एक घोषणा की है. बैंक उन बचत खातों को बंद करने जा रहा है, जिनमें ग्राहक ने पिछले तीन सालों में कोई लेनदेन नहीं किया है. इस फैसले का असर उन खातों पर पड़ेगा, जो बिना किसी बैलेंस के बेकार पड़े हैं. बैंक ने इन खातों में पैसे रखने और उन्हें चालू करने के लिए 30 जून की डेडलाइन तय की है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आधिकारिक नोटिस भी भेजा है. PNB ने यह फैसला खाते की सुरक्षा और किसी भी तरह के गलत यूज से बचाने के लिए लिया है.
PNB के आधिकारिक अकाउंट से X पर लिखा कि बैंक ने देखा है कि कई खातों में पिछले 3 सालों में ग्राहक ने कोई लेनदेन नहीं किया है और इनमें कोई बैलेंस नहीं है. इन खातों का दुरुपयोग न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बैंक ने इन्हें बंद करने का फैसला किया है, ताकि इन खातों में जोखिम को रोका जा सके. नोटिस में बैंक ने नोटिस भेजने की तारीख भी बताई है.