नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह देशभर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे. मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 30,000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र भी देंगे, जिन्हें पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में काम करने के लिए 'कृषि सखी' के रूप में प्रशिक्षित किया गया है.
पीएम किसान योजना क्या है?
2019 में शुरू की गई पीएम-किसान एक डायरेक्ट प्रॉफिट ट्रांसफर (डीबीटी) पहल है, जिसके तहत लाभार्थी किसानों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है.
केंद्र ने इस योजना की शुरुआत से अब तक देश भर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है.