हैदराबाद: तेल कंपनियों ने आज गुरुवार 5 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने आज भी राहत दी है. पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में 1 ली. पेट्रोल के दाम 94.77 रुपये है. वहीं, डीजल के दाम 87.67 रुपये प्रति ली. हैं. कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में है. यहां पेट्रोल के दाम 82.46 रुपये हैं और डीजल 78.05 रुपये की दर से बेचा जा रहा है. पेट्रोल का यह दाम दिल्ली के मुकाबले 12.31 रुपये सस्ता है और डीजल करीब 9.632 रुपये सस्ता है.
ऐसे तय किए जाते हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम
बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से यह दाम तय किए जाते हैं. ऑयल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे ये कीमतें अपडेट करती हैं. आप मैसेज के द्वारा भी अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. आपको अगर अपने शहर के दाम जानने हैं तो इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. कुछ ही देर में आपके पास मैसेज आ जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज गुरुवार को कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखी गई.