हैदराबाद: अंतराराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में वृद्धि हो गई है. जानकारी के मुताबिक बेंट क्रूड का दाम 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं, क्रूड का भाव 73.80 डॉलर प्रति बैरल है. इसी सिलसिले में तेल कंपनियों ने आज सोमवार 3 फरवरी 2025 को सुबह-सुबह पेट्रोलियम पदार्थों के दाम अपडेट कर दिए हैं. आइये डालते हैं एक नजर.
ताजा जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने ज्यादातर शहरों में कीमतों को स्थिर रखा है, लेकिन कुछ जगहों पर दाम बढ़ गए हैं. तीन महानगरों में दाम स्थिर है, लेकिन चेन्नई में दामों में फेरबदल हुआ है.
मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दामों में 0.68 पैसे प्रति ली. और छत्तीसगढ़ में 0.64 पैसे प्रति ली. की बढ़ोत्तरी की गई है. इससे इतर पश्चिम बंगाल, पहाड़ी इलाके उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में कीमतें कम हुई हैं.
देश के चारों महानगरों के दामों पर एक नजर-
महानगर
पेट्रोल के दाम. (प्रति ली.)
डीजल के दाम (प्रति ली.)
दिल्ली
94.77
87.67
मुंबई
103.50
90.03
कोलकाता
105.01
91.82
चेन्नई
100.90
92.49
इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम
पेट्रोल के दाम. (प्रति ली.)
डीजल के दाम (प्रति ली.)
गाजियाबाद
94.70
87.81
पटना
105.41
92.26
नोएडा
94.77
87.89
हर दिन सुबह दामों में होते हैं बदलाव तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को अपडेट किया जाता है. बता दें, हर राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं क्योंकि एक्साइड ड्यूटी, वैट, डीलर कमीशन और अन्य टैक्स जोड़ने के बाद ही दाम तय किए जाते हैं. इसी वजह से दाम अलग होते हैं. आपको अगर अपने शहर के दाम जानना है तो इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. कुछ ही देर में आपके पास मैसेज आ जाएगा.