नई दिल्ली:अमेरिकी मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको भारत के हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी खरीदने की सोच रही है. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पेप्सिको भारत की सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गई है. कंपनी ने हल्दीराम के मालिक अग्रवाल परिवार के साथ अल्पमत हिस्सेदारी के लिए चर्चा शुरू कर दी है. इससे पेप्सिको प्रतिस्पर्धा में देर से शामिल हुई है जिसमें पहले से ही वैश्विक निवेश फर्म टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कि पेप्सिको के न्यूयॉर्क मुख्यालय से नेतृत्व ने हाल के हफ्तों में अग्रवाल परिवार के साथ सीधी बातचीत शुरू की है.
रिपोर्ट के अनुसार पेप्सिको द्वारा हल्दीराम में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने के साथ ही भारतीय स्नैक्स बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. क्योंकि वैश्विक निवेश फर्म टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल भी इस सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी की तलाश में हैं.