दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेप्सिको की नजर भारत के स्नैक मार्केट पर, हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने का बनाया प्लान - PEPSICO BIDDING FOR HALDIRAM STAKE

पेप्सिको भारत की सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गई है.

Haldiram
प्रतीकात्मक फोटो (Haldiram Website)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2025, 10:35 AM IST

नई दिल्ली:अमेरिकी मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको भारत के हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी खरीदने की सोच रही है. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पेप्सिको भारत की सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गई है. कंपनी ने हल्दीराम के मालिक अग्रवाल परिवार के साथ अल्पमत हिस्सेदारी के लिए चर्चा शुरू कर दी है. इससे पेप्सिको प्रतिस्पर्धा में देर से शामिल हुई है जिसमें पहले से ही वैश्विक निवेश फर्म टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कि पेप्सिको के न्यूयॉर्क मुख्यालय से नेतृत्व ने हाल के हफ्तों में अग्रवाल परिवार के साथ सीधी बातचीत शुरू की है.

रिपोर्ट के अनुसार पेप्सिको द्वारा हल्दीराम में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने के साथ ही भारतीय स्नैक्स बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. क्योंकि वैश्विक निवेश फर्म टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल भी इस सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी की तलाश में हैं.

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अग्रवाल परिवार के साथ चर्चा अभी शुरुआती चरण में है और यह जरूरी नहीं है कि इसका परिणाम सफल डील ही होगा.

टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल ने हल्दीराम में 10-15 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बाइंडिंग प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं, जो पिछले महीने बातचीत के एडवांस स्टेज में प्रवेश कर गया है. रिपोर्टों के अनुसार टेमासेक कथित तौर पर चर्चाओं का नेतृत्व कर रहा है, जिसमें संभावित निवेश 1 बिलियन डॉलर से अधिक है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details