नई दिल्ली:होटल बुकिंग कंपनी OYO की अविवाहित जोड़ों के लिए नई चेक-इन नीति ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. जिससे एक मीम फेस्टिवल शुरू हो गया है जो जितना मजेदार है उतना ही नाटकीय भी है. सोशल मीडिया पर OYO अपनी कब्र खुद खोद रहा है जैसे पोस्ट के साथ नेटिजेंस अपनी बातों को गोल्डन कॉमेडी में बदल रहे हैं.
OYO के लिए चेक-इन दिशा-निर्देश क्या हैं?
ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है और इस साल से प्रभावी दिशा-निर्देश पेश किए हैं. जिसमें कहा गया है कि अविवाहित जोड़े अब चेक-इन नहीं कर सकते हैं. पीटीआई ने रिपोर्ट के अनुसार नया नियम शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू होगा.
संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत बुकिंग करने वाले सभी जोड़ों को चेक-इन के दौरान रिश्ते का वैलिड प्रूफ देना होगा. यह नियम ऑनलाइन बुकिंग पर भी लागू होता है.