नई दिल्ली:ब्रांड फाइनेंस गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को सभी भारतीयों में पहला और विश्व स्तर पर दूसरा स्थान दिया गया है. उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई, एप्पल के टिम कुक और टेस्ला के एलन मस्क जैसे वैश्विक कॉर्पोरेट नेताओं के साथ-साथ टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन और महिंद्रा ग्रुप के अनीश शाह सहित कई अन्य भारतीयों से आगे स्थान दिया गया है.
ब्रांड फाइनेंस के सर्वे में मुकेश अंबानी को 80.3 का बीजीआई स्कोर दिया गया, जो चीन स्थित टेनसेंट के हुआतेंग मा के 81.6 से थोड़ा कम है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स उन सीईओ की वैश्विक मान्यता है, जो सभी हितधारकों जैसे कि कर्मचारियों, निवेशकों और व्यापक समाज की जरूरतों को संतुलित करके, स्थायी तरीके से व्यावसायिक मूल्य का निर्माण कर रहे हैं.