दिल्ली

delhi

गौतम अडाणी के सिर से छिना ताज, मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स - Gautam Adani

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 12:22 PM IST

GAUTAM ADANI- मुकेश अंबानी ने गौतम अडाणी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान फिर से हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी के पास अब 106 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है, जो अडाणी के 97 बिलियन डॉलर से थोड़ा अधिक है. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Adani and Mukesh Ambani
गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी (फाइल फोटो) (IANS Photo)

नई दिल्ली:चुनावी नतीजों वाले दिन शेयर बाजार में तूफानी गिरावट देखने को मिली थी. बाजार में आई गिरावट ने पिछले 4 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन बाजार में एक बार फिर से आज रिकवरी देखने को मिल रही है. इन सब के बिच अडाणी ग्रुप के शेयरों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही ग्रुप के शेयरों में 14 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन अब अडाणी के शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है.

अडाणी ग्रुप के नेटवर्थ में गिरावट
मंगलवार को आई गिरावट ने अडाणी ग्रुप के शेयरों को काफी नुकसान पहुंचाया है. जहां निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए तो वहीं, गौतम अडाणी को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस क्रैश के वजह से गौतम अडाणी से लेकर मुकेश अंबानी तक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई है. हालांकि सबसे ज्यादा भरपाई अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को करना पड़ा है. गौतम अडाणी को दोहरा झटका लगा है. एक तरफ जहां बाजार में आई गिरावट के कारण 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए, वहीं दूसरी ओर नेटवर्थ घटने के वजह से एशिया के सबसे अमीर इंसान का ताज भी छिन गया है.

मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
गौतम अडाणी बीते दिनों मुकेश अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. साथ ही दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. लेकिन बाजार में आई इस तुफान ने अडाणी के सिर से इस ताज को छिन लिया. इसके साथ ही अब गौतम अडाणी अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर खिसक गए है. इसके साथ ही मुकेश अंबनी के सिर पर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज एक बार फिर से सज गया है.

अडाणी के शेयरों में क्यों आई गिरावट
3 जून को एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 2024 के लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत मिलने के बाद अडानी स्टॉक सबसे ज्यादा लाभ में रहे. हालांकि, मंगलवार को अडानी स्टॉक को भारी नुकसान हुआ और आज भी नुकसान उठाना जारी रहा क्योंकि वास्तविक चुनाव परिणाम इन पूर्वानुमानों से अलग रहे, जिसमें बीजेपी संसद के निचले सदन में पूर्ण बहुमत से चूक गई. इसके बावजूद, पीएम मोदी अपने एनडीए सहयोगियों के समर्थन से सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details