नई दिल्ली:चुनावी नतीजों वाले दिन शेयर बाजार में तूफानी गिरावट देखने को मिली थी. बाजार में आई गिरावट ने पिछले 4 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन बाजार में एक बार फिर से आज रिकवरी देखने को मिल रही है. इन सब के बिच अडाणी ग्रुप के शेयरों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही ग्रुप के शेयरों में 14 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन अब अडाणी के शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है.
अडाणी ग्रुप के नेटवर्थ में गिरावट
मंगलवार को आई गिरावट ने अडाणी ग्रुप के शेयरों को काफी नुकसान पहुंचाया है. जहां निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए तो वहीं, गौतम अडाणी को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस क्रैश के वजह से गौतम अडाणी से लेकर मुकेश अंबानी तक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई है. हालांकि सबसे ज्यादा भरपाई अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को करना पड़ा है. गौतम अडाणी को दोहरा झटका लगा है. एक तरफ जहां बाजार में आई गिरावट के कारण 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए, वहीं दूसरी ओर नेटवर्थ घटने के वजह से एशिया के सबसे अमीर इंसान का ताज भी छिन गया है.