दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

झटके पर झटका, अमूल के बाद मदर डेयरी के दामों में आया उबाल - Mother Dairy hikes - MOTHER DAIRY HIKES

Mother Dairy hikes- सभी प्रकार के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी सोमवार (3 जून) से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Milk
दूध (प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 11:56 AM IST

नई दिल्ली:मदर डेयरी ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. क्योंकि पिछले 15 महीनों में इनपुट लागत में बढ़ोतरी हुई है. सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार (3 जून) से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू होगी, जहां इसकी मौजूदगी है. बता दें कि इससे पहले रविवार को, अमूल ने रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की.

एक बयान में, मदर डेयरी ने कहा कि वह कि आज 03 जून, 2024 से सभी परिचालन बाजारों में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है.

  • दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर
  • टोंड दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर 56 रुपये प्रति लीटर
  • डबल-टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर
  • भैंस का दूध 72 रुपये प्रति लीटर कर दी गई
  • गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर कर दी गई
  • टोकन दूध (बल्क वेंडेड दूध) 54 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा

मदर डेयरी, जो वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है, ने कहा कि उसने फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में आखिरी बार संशोधन किया था. मदर डेयरी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद, उपभोक्ता कीमतों को बरकरार रखा गया है. इसके अलावा, पूरे देश में गर्मी का तनाव अभूतपूर्व रहा है और इससे दूध उत्पादन पर और असर पड़ने की संभावना है

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 3, 2024, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details