मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. बीएसई पर सेंसेक्स 82 अंकों की उछाल के साथ 76,775.88 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,350.90 पर कारोबार कर रहे. पिछले सप्ताह की शुरुआत में अधिकांश शेयरों में हुई बिकवाली से उबरते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में 10 जून को फिर से उछाल आया है. इन शेयरों में उछाल का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी को दिया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने रविवार को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है.
पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियां निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वालों में शामिल रहीं. इनके अलावा, अन्य पीएसयू शेयरों के लिए भी धारणा मजबूत रही, क्योंकि बीएसई पीएसयू इंडेक्स भी प्रमुख क्षेत्रीय लाभ पाने वालों में से एक रहा, जो करीब एक फीसदी ऊपर रहा.