नई दिल्ली:भारत की टॉप 10सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,30,734.57 करोड़ रुपये बढ़ गया. इसमें भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ओवरऑल पॉजिटिव के अनुरूप सबसे बड़े लाभकर्ता के रूप में उभरे है. बता दें कि पिछले सप्ताह, बीएसई बेंचमार्क 641.83 अंक या 0.87 फीसदी बढ़ा है.
वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 45,158.54 करोड़ रुपये बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 28,726.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,77,750.22 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही भारती एयरटेल का राजस्व 20,747.99 करोड़ रुपये बढ़कर 7,51,406.35 करोड़ रुपये और आईटीसी का 18,914.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,265.32 करोड़ रुपये हो गया है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैपिटल (एमकैप) 9,487.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,24,941.40 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 7,699.86 करोड़ रुपये बढ़कर 5,93,636.31 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 26,115.56 करोड़ रुपये घटकर 19,64,079.96 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 16,371.34 करोड़ रुपये घटकर 11,46,943.59 करोड़ रुपये हो गया.