दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महाकुंभ 2025 में मिल रही 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानें डीलक्स रूम का क्या है रेंट - MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में ठहरने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं, जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 7 hours ago

प्रयागराज:प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह महाकुंभ इस बार 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा. इस दौरान करोड़ों की संख्या में यहां जुटने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए आवास, सुरक्षा और मेडिकल इमरजेंसी जैसी तमाम चीजों का इंतजाम उत्तर प्रदेश सरकार स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर कर रही है. उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ लोग आ सकते हैं. इसलिए इस आधार पर उनके ठहरने की व्यवस्था भी बड़े पैमाने पर की जा रही है.

महाकुंभ मेले में ठहरने के लिए कई इंतजाम
इनमें सबसे पहला नाम है द अल्टीमेट ट्रैवलिंग कैंप (टीयूटीसी), जिसे संगम के पास बनाया गया है. इस कैंपसाइट में 44 आलीशान टेंट हैं, जिसमें दो लोगों के रहने का किराया 1 लाख रुपए प्रतिदिन है. इसमें बटलर, रूम हीटर, वॉशरूम, गीजर समेत कई सुविधाएं हैं. इनकी काफी मांग है. खास तौर पर 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी के लिए इनमें से कई टेंट पहले ही बुक हो चुके हैं और इन्हीं दिनों शाही स्नान होंगे.

इसी तरह IRCTC ने महाकुंभ ग्राम और IRCTC टेंट सिटी की व्यवस्था की है. आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. इसमें टेंट की कीमतों को चार श्रेणियों में बांटा गया है, डीलक्स, प्रीमियम, शाही स्नान पर डीलक्स, शाही स्नान पर प्रीमियम.

सिंगल ऑक्यूपेंसी

  • डीलक्स रूम- 10,500 रुपये (नाश्ते के साथ)
  • प्रीमियम रूम- 15,525 रुपये (नाश्ते के साथ)
  • डीलक्स रूम शाही स्नान तिथि- 16,100 रुपये (नाश्ते के साथ)
  • प्रीमियम रूम शाही स्नान तिथि- 21,735 रुपये (नाश्ते के साथ)

डबल ऑक्यूपेंसी

  • डीलक्स रूम- 12,000 रुपये (नाश्ते के साथ)
  • प्रीमियम रूम- 18,000 रुपये (नाश्ते के साथ)
  • डीलक्स रूम रॉयल बाथ डेट- 20,000 रुपये (नाश्ते के साथ)
  • प्रीमियम रूम रॉयल बाथ डेट- 30,000 रुपये (नाश्ते के साथ)

अतिरिक्त बिस्तर

  • डीलक्स रूम- 4,200 रुपये
  • प्रीमियम रूम- 6,300 रुपये

इसके साथ ही शाही स्नान के दिन 7,000 रुपये देने होंगे डीलक्स कमरे में अतिरिक्त बिस्तर के लिए 10,500 रुपये और प्रीमियम कमरे में अतिरिक्त बिस्तर के लिए 10,500 रुपये का भुगतान करना होगा.

इसके अलावा आप महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट Mahakumbh.in पर जाकर भी अपने लिए आवास बुक कर सकते हैं. यहां से आप अपने लिए अलग-अलग टूर भी बुक कर सकेंगे.

महाकुंभ के लिए त्रिवेणी संगम के पास यूपीएसटीडीसी टेंट कॉलोनी की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें सामान्य टेंट से लेकर विला, स्विस कॉटेज, महाराजा कॉटेज और डॉरमेट्री तक कई सेटअप की सुविधा है. इसकी बुकिंग kumbh.gov.in पर जाकर की जा सकती है. इनकी कीमत 1,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये प्रतिदिन तक है. अतिरिक्त मेहमानों के लिए 4,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details