प्रयागराज:प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह महाकुंभ इस बार 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा. इस दौरान करोड़ों की संख्या में यहां जुटने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए आवास, सुरक्षा और मेडिकल इमरजेंसी जैसी तमाम चीजों का इंतजाम उत्तर प्रदेश सरकार स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर कर रही है. उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ लोग आ सकते हैं. इसलिए इस आधार पर उनके ठहरने की व्यवस्था भी बड़े पैमाने पर की जा रही है.
महाकुंभ मेले में ठहरने के लिए कई इंतजाम
इनमें सबसे पहला नाम है द अल्टीमेट ट्रैवलिंग कैंप (टीयूटीसी), जिसे संगम के पास बनाया गया है. इस कैंपसाइट में 44 आलीशान टेंट हैं, जिसमें दो लोगों के रहने का किराया 1 लाख रुपए प्रतिदिन है. इसमें बटलर, रूम हीटर, वॉशरूम, गीजर समेत कई सुविधाएं हैं. इनकी काफी मांग है. खास तौर पर 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी के लिए इनमें से कई टेंट पहले ही बुक हो चुके हैं और इन्हीं दिनों शाही स्नान होंगे.
इसी तरह IRCTC ने महाकुंभ ग्राम और IRCTC टेंट सिटी की व्यवस्था की है. आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. इसमें टेंट की कीमतों को चार श्रेणियों में बांटा गया है, डीलक्स, प्रीमियम, शाही स्नान पर डीलक्स, शाही स्नान पर प्रीमियम.
सिंगल ऑक्यूपेंसी
- डीलक्स रूम- 10,500 रुपये (नाश्ते के साथ)
- प्रीमियम रूम- 15,525 रुपये (नाश्ते के साथ)
- डीलक्स रूम शाही स्नान तिथि- 16,100 रुपये (नाश्ते के साथ)
- प्रीमियम रूम शाही स्नान तिथि- 21,735 रुपये (नाश्ते के साथ)
डबल ऑक्यूपेंसी
- डीलक्स रूम- 12,000 रुपये (नाश्ते के साथ)
- प्रीमियम रूम- 18,000 रुपये (नाश्ते के साथ)
- डीलक्स रूम रॉयल बाथ डेट- 20,000 रुपये (नाश्ते के साथ)
- प्रीमियम रूम रॉयल बाथ डेट- 30,000 रुपये (नाश्ते के साथ)