हैदराबाद : यदि आपने अपना मोबाइल नंबर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) खाते से लिंक नहीं किया है, तो इसे तुरंत अपडेट करना आवश्यक है. क्योंकि मोबाइल नंबर लिंक करने से आपको खाते से जुड़े अपडेट, SMS अलर्ट, OTP वेरिफिकेशन और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं. इसका प्रोसेस भी आसान है और इसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर लिंक करना क्यों जरूरी?
SMS अलर्ट और OTP:मोबाइल नंबर लिंक हो जाने पर आपको लेन-देन, बैलेंस अपडेट और OTP जैसी जरूरी जानकारी मिलती हैं.
ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा:मोबाइल नंबर लिंक हो जाने से आप ऑनलाइन बैंकिंग के अलावा फंड ट्रांसफर और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
सुरक्षा:मोबाइल नंबर लिंक करने से आपके खाते की सुरक्षा बढ़ जाती है और धोखाधड़ी का खतरा कम होता है.
ऐसे लिंक करें पोस्ट ऑफिस बैंक खाते से मोबाइल नंबर
- इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें
- इसके लिए सबसे पहले, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं.
- फिर अपने यूजरनेम और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करें.
प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं
- लॉग इन करने के बाद आप डैशबोर्ड पर ‘प्रोफाइल’ या ‘अकाउंट सेटिंग्स’ का विकल्प ढूंढें.
- इस सेक्शन में जाने के बाद ‘मोबाइल नंबर अपडेट’ या ‘मोबाइल नंबर बदलें’ का ऑप्शन चुनना होगा.
नया मोबाइल नंबर दर्ज करें
- इसके बाद अब वह नया मोबाइल नंबर डालें जिसे आप अपने खाते से लिंक करना चाहते हैं.
- फिर नंबर दोबारा दर्ज करके कंफर्म करें