नई दिल्ली:फ्री मेंआधार कार्ड अपडेट करवाने वाले लोगों के लिए खुशखूबरी है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की और मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा की समय सीमा 14 जून, 2024 तक बढ़ा दी हैं.
यूआईडीएआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि #यूआईडीएआई ने मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है. लाखों आधार धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए. यह फ्री सेवा केवल #myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. यूआईडीएआई लोगों को अपने #आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
इससे पहले, यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा 14 मार्च, 2024 तय की थी. अब, यूजर 14 जून, 2024 तक mAadhaar पोर्टल पर आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.