हैदराबाद: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होने वाली है. बेटी ईशा अंबानी और बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी पहले ही हो चुकी है. ऐसे में आज इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि मुकेश अंबानी के तीनों समधी आखिर करते क्या है, साथ ही वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं. आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में कौन किस पर भारी है?
अजय पीरामल
पहले बात करते हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल के बारे में. ये देश के सबसे प्रमुख व्यवसायियों में से एक हैं. अजय पीरामल मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में सबसे अमीर हैं. बता दें, पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से अंबानी की इकलौती बेटी इशा अंबानी की शादी 2018 में हुई थी. पीरामल समूह वित्त, स्वास्थ्य और दवा उद्योग में शामिल है. यह समूह दुनियाभर में 30 से अधिक देशों में बिजनेस करता है. फोर्ब्स के अनुसार, अजय पीरामल की कुल संपत्ति 2.8 बिलियन डॉलर लगभग 2,31,70 करोड़ रुपये है.
अरुण रसेल मेहता
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से 2019 हुई थी. श्लोका के पिता अरुण रसेल मेहता देश के प्रमुख व्यवसायियों में से एक हैं. रोजी ब्लू हीरे के आभूषणों का एक प्रसिद्ध ब्रांड है और रसेल मेहता इसके एमडी हैं. रोजी ब्लू कंपनी 12 देशों में काम करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति तीन हजार करोड़ रुपये आंकी गई है. यह कंपनी देश के 26 शहरों में 36 से ज्यादा जगहों पर काम करती है.