नई दिल्ली:रिलायंस जियो तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आई है. ये सभी OTT (ओवर द टॉप) सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल किए गए हैं. इसके साथ ही बजट फ्रेंडली फीचर फोन 'जियो भारत J1 4G' भी लॉन्च किया गया है. जुलाई महीने में प्रीपेड रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ाने वाली जियो ने तब तक उपलब्ध कई एंटरटेनमेंट फोकस्ड रिचार्ज प्लान हटा दिए थे. इनकी जगह तीन नए पेश किए गए रिचार्ज प्लान लेंगे. अगर जियो यूजर इन्हें रिचार्ज करते हैं तो उन्हें इंटरनेट डेटा और कॉलिंग बेनिफिट के अलावा पॉपुलर OTT के कंटेंट देखने का मौका भी मिलेगा.
नए प्रीपेड प्लान
- 1,049 रुपये वाला रिचार्ज प्लान-अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करते हैं तो आपको रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इनके अलावा 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 'G5 - सोनी लिव' कॉम्बो सब्सक्रिप्शन प्लान कॉम्प्लीमेंट्री के तौर पर मिलता है. जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है.
- 949 रुपये का प्लान- अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करते हैं तो आपको रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इनके अलावा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 'Disney+Hot Star' का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है. जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है.
- 329 रुपये का प्लान- अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करते हैं तो आपको रोजाना 1.5GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इनके अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 'Jio Savan Pro' कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है. जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है.