दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! घर बैठे इस सर्विस का यूज करके आसानी से एक्टिवेट करें अपना SIM - JIO iActivate Service - JIO IACTIVATE SERVICE

JIO iActivate Service- जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नई तरह की सर्विस शुरू की है. जियो ने iActivate सेवा शुरू की है, जिसके तहत सिम एक्टिवेशन के लिए जियो एग्जीक्यूटिव के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके तहत रिलायंस जियो के ग्राहक घर बैठे अपने सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं. जानें iActivate सर्विस का यूज कैसे करें? पढ़ें पूरी खबर...

JIO iActivate Service
जीयो (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2024, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई तरह की सेवा शुरू की है. जियो ने iActivate सेवा शुरू की है, जिसके तहत सिम एक्टिवेशन के लिए जियो एग्जीक्यूटिव के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे जियो सिम कार्ड को कहीं भी, कभी भी एक्टिवेट किया जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि घर बैठे कैसे जियो के iActivate सर्विस का यूज करके सिम को एक्टिवेट कर सकते है.

iActivate सर्विस क्या है?

  • रिलायंस जियो ने पहले ही सिम कार्ड की मुफ्त होम डिलीवरी शुरू कर दी है.
  • नए पेश किए गए iActivate के साथ, आप कभी भी, कहीं भी अपना सिम एक्टिवेट कर सकते हैं.
  • एंड्रॉइड और आईफोन यूजर अपने स्मार्टफोन की मदद से सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं.

iActivate सर्विस का यूज कैसे करें?

  • इसके लिए आपको 'My Jio App' इंस्टॉल करना होगा.
  • ऐप ओपन होने के बाद, iActivate बैनर दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करें और अपना नाम, फोन नंबर, पिन कोड डालें और OTP जनरेट करें.
  • OTP डालने के बाद, दो विकल्प दिखाई देंगे, eSIM और फिजिकल सिम.
  • अपनी पसंद का विकल्प चुनें और Go for Jio iActivate पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको आधार OTP या DigiLocker की मदद से KYC पूरी करनी होगी. इस तरह घर आए सिम कार्डधारक को मोबाइल की मदद से लाइव फोटो/वीडियो लेना होता है और डॉक्यूमेंट लाइव अपलोड करने होते हैं. इस तरह इन iActivate सेवाओं का यूज करके सिम कार्ड को एक्टिवेट किया जा सकता है. या फिर डिलीवरी एजेंट की मदद से प्रॉसेस पूरी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details