नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को मजबूत करने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. उन्होंने रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की. सरकार ने रक्षा पर खर्च के लिए 6.2 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. हालांकि ये पिछले साल के मुकाबले केवल 0.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है. सरकार ने पिछले साल रक्षा बजट के लिए 5.93 लाख करोड़ रुपए दिए थे. जबकि वित्त वर्ष 20024-25 के कुल बजट में डिफेंस पर 8 प्रतिशत खर्च हो रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार फसल कटाई के बाद की कृषि गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को बढ़ावा देगी. उन्होंने कहा कि कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी के अनुप्रयोग का विस्तार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि तीन प्रमुख रेल गलियारों का निर्माण किया जाएगा और रेलवे की 40,000 सामान्य बोगियों को वंदेभारत मानक में बदला जाएगा. तीन में से एक रेलवे कॉरिडोर सीमेंट के लिए होगा.
बता दें कि पिछले 3 सालों में डिफेंस बजट जीडीपी के 2.4 प्रतिशत से घटकर 1.97 प्रतिशत हो गया है. सरकार रक्षा पर 2020 में जीडीप का 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सा खर्च कर रही थी, जो वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 1.9 प्रतिशत हो गया. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 के अनुसार भारत रिसर्च और डेवलेपमेंट पर कुल जीडीपी का महज 0.7 प्रतिशत हिस्सा खर्च कर रहा है. हालांकि रिसर्च एंड डेवलपमेंट के मामले में भारत दुनिया में 53वें स्थान पर है. जबकि चीन ने रिसर्च के लिए 2022 में अपनी जीडीपी का 2.54 प्रतिशत यानी 34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे. वहीं संसदीय कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक देश को आने वाले सालों में रक्षा क्षेत्र में रिसर्च पर बजट दोगुना करने की जरूरत है. फिलहाल रक्षा रिसर्च का जितना बजट है, वह सिर्फ देश को आत्मनिर्भर बनाने या उसकी रक्षा करने के लिए ही काफी है.
फिलहाल विश्व में दो स्थानों पर युद्ध चल रहा है. एक तरफ गाजा में इजराइल और हमास चार महीने से लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूरो में रूस और यूक्रेन के बीच लगभग दो साल से जंग छिड़ी हुई है. इससे दुनिया समेत भारत के लिए भी चिंता बढ़ गई है. 2022 में हथियारों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, इसमें करीब 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. हालांकि, इससे पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2022-23 में हथियार खरीदने के बजट में 12 प्रतिशत और उसके पहले 2021-22 में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.