दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये पर - INFOSYS QUARTERLY RESULTS

इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में अच्छे परिणाम जारी किए हैं. गाइडेंस भी बेहतर है. ऑपरेटिंग मार्जिन पहले की तरह.

Infosys, Concept Photo
इंफोसिस, कॉन्सेप्ट फोटो (IANS)

By PTI

Published : Jan 16, 2025, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6,106 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

इन्फोसिस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 7.58 प्रतिशत बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38,821 करोड़ रुपये थी.

वित्तीय सेवाओं और विनिर्माण ने राजस्व में क्रमशः 27.8 प्रतिशत और 15.5 प्रतिशत का योगदान दिया. इसके बाद खुदरा और ऊर्जा का स्थान रहा. भौगोलिक दृष्टि से, इन्फोसिस ने भारत और यूरोप में सालाना आधार पर दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की. उत्तरी अमेरिका में लगभग पांच प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई.

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, “इस तिमाही में और पिछली कुछ तिमाहियों में अमेरिका में वित्तीय सेवाओं में मजबूत वृद्धि जारी है. हमने तीसरी तिमाही के दौरान यूरोपीय वित्तीय सेवाओं में सुधार देखा है. हम विवेकाधीन दबाव में कमी के साथ अमेरिका में खुदरा और उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में सुधार देख रहे हैं.”

लगातार तीसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 2024-25 वित्त वर्ष के राजस्व लक्ष्य को बढ़ाया है. कंपनी को अब चालू वित्त वर्ष में 4.5 से पांच प्रतिशत की आय वृद्धि की उम्मीद है, जो पिछली तिमाही में दिए गए 3.75-4.50 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है.

परिचालन मार्जिन का अनुमान 20-22 प्रतिशत पर यथावत रहा. कंपनी ने तिमाही के दौरान 5,591 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 3,23,379 हो गई है. इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी जयेश संघराजका ने कहा कि कंपनी अपनी नियुक्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और चालू वित्त वर्ष में 15,000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करेगी.

उन्होंने कहा, “हम अगले वित्त वर्ष (2025-26) में 20,000 से अधिक नए लोगों की नियुक्ति की उम्मीद कर रहे हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या नई अमेरिकी व्यवस्था से कंपनी पर असर पड़ेगा, संघराजका ने कहा कि कंपनी की एच1बी वीजा पर निर्भरता कम हो गई है.

ये भी पढ़ें: एलएंडटी प्रमुख का सुझाव, सप्ताह में 90 घंटे काम कीजिए, ‘कबतक पत्नी को निहारेंगे’

ABOUT THE AUTHOR

...view details