नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6,106 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
इन्फोसिस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 7.58 प्रतिशत बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38,821 करोड़ रुपये थी.
वित्तीय सेवाओं और विनिर्माण ने राजस्व में क्रमशः 27.8 प्रतिशत और 15.5 प्रतिशत का योगदान दिया. इसके बाद खुदरा और ऊर्जा का स्थान रहा. भौगोलिक दृष्टि से, इन्फोसिस ने भारत और यूरोप में सालाना आधार पर दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की. उत्तरी अमेरिका में लगभग पांच प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई.
इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, “इस तिमाही में और पिछली कुछ तिमाहियों में अमेरिका में वित्तीय सेवाओं में मजबूत वृद्धि जारी है. हमने तीसरी तिमाही के दौरान यूरोपीय वित्तीय सेवाओं में सुधार देखा है. हम विवेकाधीन दबाव में कमी के साथ अमेरिका में खुदरा और उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में सुधार देख रहे हैं.”