नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. ट्रेड शो का मकसद प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देना है. वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत गाजियाबाद में इंजीनियरिंग गुड्स का निर्माण होता है. इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद के उद्योग अपने आधुनिक इंजीनियरिंग उत्पाद को देश-विदेश से आने वाले निर्यातकों के समक्ष प्रदर्शित करेंगे. जिला उद्योग केंद्र गाजियाबाद के इंजीनियरिंग गुड्स को ट्रेड शो में प्रदर्शित करने के कवायद कर रहा है.
जिला उद्योग केंद्र के उपयुक्त श्रीनाथ पासवान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 2023 में इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरुआत की गई थी. 2023 में गाजियाबाद की तकरीबन 60 उद्योगों ने इंटरनेशनल ट्रेड शो में अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया था. इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उद्योगों को काफी सकारात्मक रिस्पांस मिला था. ट्रेड शो के माध्यम से गाजियाबाद के उद्योगों को अपनी मार्केटिंग करने का अवसर मिला और बल्क ऑर्डर की भी प्राप्ति हुई. उद्योगों को आगे बढ़ने का अवसर मिला.
"ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश सरकार की शानदार पहल है. गाजियाबाद की औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को ट्रेड शो में स्टाल लगाकर अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है. सरकार की इस पहल से गाजियाबाद के उद्योगों को प्रोत्साहन और गति मिलेगा. गाजियाबाद की औद्योगिक इकाइयों के संचालकों को देश-विदेश में अपना व्यापार बढ़ाने का मौका मिलेगा." -अरुण शर्मा, अध्यक्ष, गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन