नई दिल्ली:भारतीय रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कस रहा है. ऐसे यात्रियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने कई अपराधियों को पकड़ा और जुर्माना लगाया है, जिससे रेवेन्यू में काफी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में भारतीय रेलवे ने जुर्माने से 8 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल, मई और जून 2024 में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा को रोकना था. इसमें अनियमित यात्रा, बिना बुक किए सामान, गंदगी फैलाने, धूम्रपान और अनऑथराइज्ड वेंडर को भी निशाना बनाया गया है. इस दौरान 1.40 लाख मामले चिन्हित किए गए. इसमें टोटल 8.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया.
गर्मी से बचने के लिए एसी कोच का यूज
कई यात्रियों के पास स्लीपर टिकट थे. लेकिन वे गर्मी से बचने के लिए एसी कोच में बैठे थे. ट्रेन के चलते ही टिकट जांचकर्ताओं ने जांच शुरू कर दी और इन यात्रियों पर जुर्माना लगाया. अकेले जून में 47,136 यात्रियों से 2.98 करोड़ रुपये वसूले गए. इसमें 23,077 बिना टिकट यात्रियों से 1.74 करोड़ रुपये वसूले गए. इसके अलावा, बिना प्रॉपर अथॉरिटी के यात्रा करने वाले 24,034 यात्रियों से 1.24 करोड़ रुपये वसूले गए. बिना बुक किए सामान ले जाने वाले 25 यात्रियों से 7,975 रुपये वसूले गए.