नई दिल्ली:आने वाले सालों में भारत की अर्थव्यवस्था जापान से आगे निकल सकती है. इससे 2030 तक भारत संभवतः दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अर्थशास्त्रियों के अनुसार, यह बदलाव 2025 तक हो सकता है. जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि उस समय तक भारत की जीडीपी जापान से अधिक हो जाएगी.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार, भारत का अनुमान है कि 2030 तक जीडीपी 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो जापान से आगे निकल जाएगी, जिसकी वर्तमान जीडीपी 4.2 ट्रिलियन डॉलर है.
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रैंकिंग में भारत की बढ़त कोविड के बाद मजबूत आर्थिक सुधार, युवा आबादी और बढ़ती आर्थिक क्षमताओं के कारण हुई है, जिससे क्षेत्रीय शक्ति के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.