नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 अक्टूबर को 2024 इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया. रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने सरकार से डेटा सेंटर नीति के 2020 के मसौदे को अपडेट करने में तेजी लाने का अनुरोध किया ताकि भारतीय डेटा भारत के डेटा सेंटरों में ही रहे.
अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में कहा कि उन्होंने यह भी बताया कि भारत 2जी की गति से रेंग रहा था, लेकिन अब यह 5जी की ओर तेजी से बढ़ रहा है और देश का 6जी में रिकॉर्ड और भी बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति देश के हर कोनों तक फैल चुकी है. साथ ही कहा कि इस उल्लेखनीय बदलाव में जियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.