दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मैन्युफैक्चरिंग में भारत ने साउथ कोरिया को पछाड़ा, मेक इन इंडिया मिशन ने बदली तस्वीर - Top Manufacturing country - TOP MANUFACTURING COUNTRY

TOP MANUFACTURING COUNTRY: भारत हाल के सालों में तेजी से ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रुप में उभर रहा है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत का ताजा परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है. भारत 2023-24 में दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़कर दुनिया का 5वां सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग देश बन गया है. भारत ने मैन्युफैक्चरिंग में 50 बिलियन डॉलर से से लेकर 400 बिलियन डॉलर तक का लंबा सफर तय किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Top Manufacturing country
(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया भर में कई प्रोडक्ट-केंद्रित बिजनेस के लिए मैन्युफैक्चरिंग एक महत्वपूर्ण है. दुनिया के टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग देशों की यह लिस्ट आपको यह अनुमान लगाने में मदद करेगी कि अन्य कंपनियां अपनी प्रोडक्ट आवश्यकताओं को कहां आउटसोर्स करती हैं. हाल ही में आए एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2023-24 में दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़कर दुनिया का 5वां सबसे बड़ा विनिर्माण देश बन गया है. भारत ने मैन्युफैक्चरिंग में 50 बिलियन डॉलर से कम से लेकर 400 बिलियन डॉलर से अधिक तक का लंबा सफर तय किया है.

दुनिया के टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग देश

  1. चीन – 28.4 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  2. अमेरिका – 16.6 फीसदी वर्ल्ड प्रोडक्ट प्रोडक्ट
  3. जापान – 7.5 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  4. जर्मनी – 5.8 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  5. भारत – 3.3 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  6. दक्षिण कोरिया – 3 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  7. इटली – 2.3 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  8. फ्रांस – 1.9 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  9. यूनाइटेड किंगडम – 1.8 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट
  10. इंडोनेशिया – 1.4 फीसदी वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट

भारत ने टॉप 5 में बनाई जगह
भारत कई व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए एक विश्वसनीय देश के रूप में उभरा है. 1.3 बिलियन से अधिक लोगों की आबादी के साथ, भारत ने टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग देशों की इस सूची में अपनी जगह बनाई है. भारत अपने आईटी कार्यबल समर्थन या ग्राहक सेवा केंद्रों के लिए बेहतर जाना जाता है. भारत का सलाना मैन्युफैक्चरिंग 455,766.63 मिलियन है. भारत ने इस आकड़े के साथ साउथ कोरिया को पछाड़ कर टॉप 5 पर अपनी जगह बना ली है. जैसा कि कंपनियां वैश्विक विस्तार के दौरान विविधता लाना जारी रखती हैं तो भारत अपने विनिर्माण उद्योग में और अधिक बढ़ोतरी देखने की उम्मीद कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 22, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details