नई दिल्ली:इनकम टैक्सडिपार्टमेंट (आईटी) ने टैक्सपेयर को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए एक सलाह जारी की है. इसमें फर्जी कॉल और पॉप-अप नोटिफिकेशन के जरिए कर रिफंड का दावा किया जा सकता है.
इनकम टैक्सडिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जिन टैक्सपेयर को फर्जी मैसेज मिलते हैं, उन्हें पहले आईटी विभाग से यह वैरिफाई करना चाहिए कि यह सच है या नहीं. साथ ही आईटी डिपार्टमेंट ने कहा कि ऐसे ईमेल का जवाब न दें या वेबसाइट पर न जाएं जो क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट का डिटेल्स या कोई अन्य संवेदनशील जानकारी मांगते हैं. आयकर विभाग दिए गए ईमेल पते के जरिए टैक्सपेयर से संपर्क कर सकता है.
फर्जी मैसेज कैसे लिखा जा सकता है?
आपको 15000 रुपये का आयकर रिफंड स्वीकृत किया गया है. यह राशि जल्द ही आपके खाते में जमा कर दी जाएगी, कृपया अपना खाता नंबर 5XXXXX6777 वैरिफाई करें. अगर यह सही नहीं है, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने बैंक खाते की जानकारी अपडेट करें.