दिल्ली

delhi

सेविंग अकाउंट में इस लिमिट तक रख सकते हैं कैश, ज्यादा हुआ तो देना होगा टैक्स - Cash Deposit Limit

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:00 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 11:19 AM IST

Cash Deposit Limit- आम लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में बचत खाता खुलवाते हैं. इससे ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहता है. इसके साथ ही उन पैसों पर ब्याज भी मिलता है. लेकिन बैंक बचत खाते में अधिकतम कितनी रकम जमा की जा सकती है? क्या इसकी कोई सीमा है? पढ़ें पूरी खबर...

Cash Deposit Limit
(प्रतीकात्मक फोटो) (Getty image)

नई दिल्ली:आजकल लगभग सभी लोगों के पास बैंक अकाउंट है. सरकारी योजनाओं, सैलरी और दूसरे वित्तीय मामलों के लिए कई लोग बैंक सेविंग अकाउंट खुलवा रहे हैं. इस अकाउंट में न सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि थोड़ा बहुत ब्याज भी मिलता है. साथ ही, सभी डिजिटल ट्रांजैक्शन तभी होते हैं जब आपका बैंक अकाउंट होता है. लेकिन बैंक सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा किया जा सकता है? क्या इसकी कोई सीमा है? कैश बैलेंस लिमिट पार होने पर क्या कोई परेशानी होती है? क्या आपको लिमिट पता है?

बैंक सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा किया जा सकता है?
आजकल ज्यादातर ग्राहक सेविंग अकाउंट के जरिए ट्रांजैक्शन कर रहे हैं. उन्हें इस बात को लेकर डाउट रहता है कि वे अपने सेविंग बैंक अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं. सेविंग अकाउंट में कितनी भी रकम जमा की जा सकती है. इसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक वित्तीय वर्ष में सेविंग अकाउंट में जमा की जाने वाली रकम पर 10 लाख रुपये की सीमा लगा दी है. इसलिए, अगर आप 10 लाख रुपये से ज्यादा जमा करते हैं तो आप इनकम टैक्स के दायरे में आ जाएंगे. आपको उस कैश पर टैक्स देना पड़ सकता है. साथ ही, अगर आप 10 लाख रुपये से ज्यादा जमा करते हैं तो आपको आईटी डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी देनी होगी.

इनकम टैक्स कब लगता है?
अगर आपके बचत खाते में 10 लाख रुपए से ज्यादा जमा है, तो आयकर विभाग आप पर नजर रखेगा. अपने बचत खाते में जमा राशि का इतिहास देखें. साथ ही, बैंक एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपए से ज्यादा जमा वाले बचत खातों की जानकारी आयकर विभाग को देंगे. इसके साथ ही, आयकर विभाग द्वारा बचत खाताधारक को नोटिस भेजे जाने की भी संभावना है. 10 लाख रुपए की सीमा विदेशी मुद्रा खरीद जैसे एफडी, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, स्टॉक में निवेश, फॉरेक्स कार्ड आदि पर भी लागू होती है

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 28, 2024, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details