दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे बनेगा हाईटेक आधार कार्ड...न फटेगा और न ही पिघलेगा

आप घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए केवल 50 रुपये देने होंगे.

Aadhaar Card
आधार कार्ड (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2024, 7:00 AM IST

नई दिल्ली:आधार कार्ड आज के समय में न सिर्फ आपकी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन गया है. बल्कि बैंक में खाता खुलवाना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, आधार कार्ड के बिना यह संभव नहीं है. परंपरागत रूप से मिलने वाला आधार कार्ड मोटे कागज पर छपा होता है और लेमिनेटेड होता है. इसलिए इसकी लाइफ कम होती है और यह गीला होने पर गलकर खराब हो जाता है या फिर बटुए में रखे रहने पर फट जाता है.

ऐसे में महज 50 रुपये खर्च करके आप हाईटेक आधार कार्ड बनवा सकते हैं, जो न फटेगा और न ही पिघलेगा. UIDAI भी आधार यूजर्स को PVC आधार बनवाने की सलाह दे रहा है. आज हम इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि इन आधार के फायदे क्या है?

50 रुपये में बनेगा आधार कार्ड
अगर आपके पास भी पुराना कागजी आधार कार्ड है और वह जेब में रखे-रखे मुड़ गया है, फट गया है या पिघल गया है, तो आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपने किसी जरूरी काम के लिए यह कार्ड दिया हो और आपको परेशानी का सामना करना पड़ा हो. ऐसी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए UIDAI ने यूजर्स को PVC आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दी है और लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसे बनवाने की सलाह दे रहा है. यह PVC आधार आपके बटुए में रखे ATM या क्रेडिट कार्ड जितना ही मजबूत है. इसके पिघलने या मुड़ने का सवाल ही नहीं उठता. इसके अलावा यह कई हाईटेक फीचर्स से भी लैस है. इसे बनवाने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये खर्च करने होंगे.

पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से पीवीसी आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसे मंगवा सकते हैं. इस आधार कार्ड को बनवाने में लगने वाले 50 रुपये में स्पीड पोस्ट का खर्च भी शामिल है.

ऐसे करें अप्लाई
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पीवीसी आधार कार्ड मंगवाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से घर बैठे यह काम कर सकते हैं.

  • आपको UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा.
  • My Aadhaar Section में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें.
  • अब 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी या 28 अंकों का EID डालें.
  • यह नंबर डालने के बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा डालें. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • नई स्क्रीन पर PVC कार्ड की प्रीव्यू कॉपी दिखाई देगी, जिसमें आपके आधार से जुड़ी सारी डिटेल्स होंगी.
  • स्क्रीन पर दिख रही सारी जानकारियों को वेरिफाई करें और अगर आप इससे संतुष्ट हैं तो ऑर्डर प्लेस करें.
  • डिजिट में पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा. आप UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए 50 रुपये का पेमेंट करें.
  • यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके PVC आधार रिक्वेस्ट पर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

अगर पेमेंट सफल हो जाता है तो आपके पते पर आधार पीवीसी कार्ड भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यहां आपको बता दें कि पीवीसी आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद इसे आपके घर पहुंचने में अधिकतम 15 दिन का समय लगेगा. पीवीसी आधार कार्ड कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स से लैस है. सुरक्षा के लिए इस नए कार्ड में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए पीवीसी आधार कार्ड के साथ क्यूआर कोड के जरिए कार्ड को वेरिफाई करना भी आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details