दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चुनाव के बीच मोदी सरकार की भरी झोली, GST कलेक्शन के टूटे सारे रिकॉर्ड, लबालब हुआ रेवेन्यू - Gross GST Collection In April 2024 - GROSS GST COLLECTION IN APRIL 2024

GST Collection In April 2024- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस महीने जीएसटी कलेक्शन ने रिकॉर्ड बना दिया है. पहली बार जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 12:43 PM IST

Updated : May 1, 2024, 1:17 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के बीच भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. सरकार ने अप्रैल 2024 के लिए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए है. ये आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. नए फाइनेंशियल ईयर में जीएसटी कलेक्शन ने हिस्ट्री बना दिया है. जब से जीएसटी शुरू हुआ है तब से इस बार पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार का जीएसटी कलेक्शन 2.20 लाख करोड़ रुपये रहा है.

बुधवार को जारी लेटेस्ट आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 में सकल जीएसटी कलेक्शन अब तक का सबसे अधिक 2.10 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. घरेलू लेनदेन और आयात में मजबूत वृद्धि के कारण अप्रैल में अप्रत्यक्ष कर राजस्व में सालाना आधार पर 12.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

महाराष्ट्र में हुए सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन
बता दें कि नेट जीएसटी रेवेन्यू (रिफंड के बाद) 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी है. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 में महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 37,671 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया है. इसके बाद कर्नाटक (15,978 करोड़ रुपये), गुजरात (13,301 करोड़ रुपये), उत्तर प्रदेश (12,290 करोड़ रुपये) और तमिलनाडु (12,210 करोड़ रुपये) का स्थान रहा.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ग्रोस गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया… रिफंड के लिए अकाउंटिंग के बाद, अप्रैल 2024 के लिए नेट जीएसटी रेवेन्यू 1.92 लाख करोड़ रुपये है, जो 17.1 फीसदी की प्रभावशाली वृद्धि को दिखाता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 1, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details