नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है. मंत्रालय के ओर से कहा गया है किभारत सरकार ने मोबाइल फोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कंपोनेंट पर आयात शुल्क में कटौती की गई है. आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
बता दें कि आयात शुल्क में कटौती, जिसकी घोषणा वित्त मंत्रालय ने मंगलवार देर रात अधिसूचना के माध्यम से की थी, जिसमें रेट को 15 फीसदी से घटकर 10 फीसदी कर दी गई है. यह कदम एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत से निर्यात गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार किया गया है. 10 फीसदी की संशोधित आयात शुल्क रेट मोबाइल फोन असेंबली के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न कंपोनेंट पर लागू है.