दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट से पहले केंद्र सरकार का फैसला, मोबाइल फोन अब होगा सस्ता - मोबाइल पार्ट्स आयात शुल्क

Government cuts import duty on mobile- भारत सरकार ने मोबाइल फोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कंपोनेंट पर आयात शुल्क कम करने का फैसला किया है. इसके तहत आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Mobile (File Photo)
मोबाइल (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 11:01 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 12:00 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है. मंत्रालय के ओर से कहा गया है किभारत सरकार ने मोबाइल फोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कंपोनेंट पर आयात शुल्क में कटौती की गई है. आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.

बता दें कि आयात शुल्क में कटौती, जिसकी घोषणा वित्त मंत्रालय ने मंगलवार देर रात अधिसूचना के माध्यम से की थी, जिसमें रेट को 15 फीसदी से घटकर 10 फीसदी कर दी गई है. यह कदम एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत से निर्यात गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार किया गया है. 10 फीसदी की संशोधित आयात शुल्क रेट मोबाइल फोन असेंबली के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न कंपोनेंट पर लागू है.

आपको बता दें कि इन कंपोनेंट में बैटरी कवर, मुख्य लेंस, बैक कवर और प्लास्टिक और मेटल से बनी अन्य मैकेनिकल चीजें शामिल हैं. यह निर्णय इस महीने की शुरुआत में आई हालिया रिपोर्टों के अनुरूप है, जहां संकेत मिले थे कि भारत विशेष रूप से उन घटकों पर आयात शुल्क कम करने पर विचार कर रहा है जो हाई-एंड मोबाइल फोन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इस कटौती से मोबाइल फोन उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने, वैश्विक बाजार में विकास और कॉम्पिटेटिव को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 31, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details