दिल्ली

delhi

सोने-चांदी के दामों में बंपर कमी, जल्दी खरीदें, नहीं मिलेगा दोबारा मौका, जानें अपने शहर के रेट - Gold Rate Today

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 10:17 AM IST

Gold Rate Today- देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज 29 जुलाई को भारत में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 63,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली:आज सोमवार को एक बार फिर से सोने के भाव में गिरावट आई है. सावन महीने के दूसरे सोमवार को सोना सस्ता हुआ है. बता दें कि देश के ज्यादातर राज्यों में पिछले एक हफ्ते के अंदर सोना 6000 रुपये तक सस्ता हुआ है. 29 जुलाई को भारत में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. इस रेट में हाई प्योरिटी वाले सोने के लिए प्रीमियम शामिल है, जिसमें 24 कैरेट सोने की कीमत 68,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोना की कीमत 63,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस बीच, चांदी की कीमत 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

आज आपके शहर में सोने का भाव

शहर 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 63,390 69,140
मुंबई 63,240 68,990
अहमदाबाद 64,640 69,040
चेन्नई 64,640 70,520
कोलकाता 63,240 68,990
गुरुग्राम 63,390 69,140
लखनऊ 63,390 69,140
बेंगलुरु 63,240 68,990
जयपुर 63,390 69,140
पटना 63,290 69,040
हैदराबाद 63,240 68,990

भाव में क्यों आई गिरावट?
सरकार ने हाल ही में सोने और चांदी सहित विभिन्न उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती की है. कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी की खोज और सोने और चांदी की छड़ों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया. सोने और चांदी के डोर के लिए इसे 14.35 फीसदी से घटाकर 5.35 फीसदी कर दिया गया.

स्पॉट गोल्ड की कीमत?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. शनिवार को एक औंस सोने की कीमत 2387 डॉलर थी, सोमवार तक इसमें 7 डॉलर की तेजी आई और यह 2394 डॉलर पर पहुंच गई. फिलहाल एक औंस चांदी की कीमत 28.06 डॉलर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 29, 2024, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details