हैदराबाद: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने एक बार फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मात दी है. रईसी के मामले में गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है. मतलब अब मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस शख्स नहीं रह गए हैं. बल्कि, गौतम अडाणी रईसी में उनसे आगे निकल गए हैं. Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, गौतम अडाणी शेयरों में आई तेजी के चलते अमीरों की लिस्ट में वे 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, अंबानी एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर हैं.
इस बढ़त के साथ ही गौतम अडाणी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में बेतहाशा बढ़त देखी गई है. एक साल में अडाणी की संपत्ति में 26.8 अरब डॉलर की तेजी आई है. गौतम अडाणी की नेटवर्थ इस साल 26.8 बिलियन डॉलर (करीब 2.23 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 9.26 लाख करोड़ रुपए (करीब 111 बिलियन डॉलर) पहुंच गई है. वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 1.05 लाख करोड़ रुपए (12.7 बिलियन डॉलर) बढ़कर 9.09 लाख करोड़ रुपये (109 बिलियन डॉलर) हो गई है.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बारे में सोचते ही मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम हमारे दिमाग में आता है. हालांकि, ये दोनों दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में नहीं हैं. 31 मई को जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, फ्रांसीसी निवेशक और व्यवसायी बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.