मुंबई: अडाणी ग्रुप के चेयरमैनगौतम अडाणी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की है. इस मुलाकात के साथ ही चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट के लिए देश के ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के विजन के तहत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भूटान के प्रयासों की प्रशंसा की. साथ ही गौतम अडानी ने देश में हाइड्रो और अन्य परियोजनाओं पर सहयोग करने की उत्सुकता व्यक्त की.
गौतम अडाणी ने किया पोस्ट
एक्स पर पोस्ट कर गौतम अडाणी ने कहा कि भूटान के माननीय प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के साथ बिल्कुल आकर्षक मुलाकात. चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट के लिए डीजीपीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. महामहिम राजा के विजन को आगे बढ़ाते हुए और पूरे राज्य में व्यापक बुनियादी ढांचे की पहल को आगे बढ़ाते हुए @PMBhutan को देखना सराहनीय है. भूटान में हाइड्रो और अन्य इन्फ्रा पर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.