हैदराबाद : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार को बैंक खातों से जोड़ने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इसको बढ़ाने के बाद 15 मार्च 2025 कर दिया गया है. इससे लिंक कराने के बाद कर्मचारी रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले यह तिथि 15 फरवरी 2025 थी, लेकिन ईपीएफओ ने इसे कई बार बढ़ाया है.
आधार से UAN को लिंक क्यों करना जरूरी ?
ईपीएफओ की ELI योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) सक्रिय करने के साथ ही इसे अपने बैंक खाते से आधार से लिंक करना जरूरी है. यह प्रक्रिया सुगम लेन-देन के अलावा सही तरीके से वितरण सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करती है.
UAN को कैसे एक्टिव करें?
- EPFO सदस्य पोर्टल में पहले लॉग इन करें.
- फिर 'Activate UAN' विकल्प का चयन करें.
- इसके बाद अपना UAN, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें.
- तत्पश्चात कैप्चा कोड भरें.
- 'गेट OTP' पर क्लिक करना होगा.
- ओटीपी को मोबाइल नंबर पर प्राप्त करने के बाद उसे दर्ज करें.
- OTP की पुष्टि करने के बाद और UAN एक्टिव करें.