हैदराबाद : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. फलस्वरूप अब कर्मचारी और कंपनियां 15 फरवरी तक इस काम को पूरा कर सकती हैं. यदि कर्मचारी और उनके नियोक्ता इस प्रक्रिया को समय पर पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें ईपीएफओ की इंप्लॉई लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम का लाभ नहीं मिल सकेगा.
अब 15 फरवरी तक पूरा करें काम
ईपीएफओ ने आधार और बैंक खाता लिंक करने की डेडलाइन 15 फरवरी तक बढ़ा दी है. साथ ही ईपीएफओ ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करें जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और ईपीएफओ की योजनाओं का लाभ मिल सके. ईपीएफओ की ELI स्कीम का फायदा कर्मचारियों के साथ-साथ कंपनियों को भी मिलता है, विशेषकर कंपनियां जो नए कर्मचारियों की नियुक्ति करती हैं.
जानें ELI स्कीम के बारे में
ईपीएफओ की रोजगार-लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम का औचित्य नौकरी बढ़ाने के साथ ही कंपनियों को नई भर्तियों के लिए प्रोत्साहित करना भी है. इस योजना के अंतर्गत तीन अलग-अलग योजनाएं हैं.
- योजना A: नए स्नातक को नियुक्त करने पर कंपनियों को 15,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जो तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी.
- योजना B: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए विशेष योजना, इसमें कंपनियों को नई भर्तियों पर प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये मासिक दो साल तक मिलेगा.
- योजना C: इंडस्ट्रियों में वर्कफोर्स बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा, हालांकि अभी इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.