नई दिल्ली:दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल संपत्ति 400 बिलियन डॉलर (33938 करोड़ रुपये) से अधिक हो गई है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मस्क दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं जिनकी कुल संपत्ति 400 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है. एलन मस्क की कुल संपत्ति में यह उछाल उनकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स में इंसाइडर शेयर बिक्री के बाद आया है. स्पेसएक्स एलन मस्क की कुल संपत्ति में 50 बिलियन डॉलर का योगदान देता है.
स्पेसएक्स शेयर बिक्री और टेस्ला के शेयर मूल्य में तेजी दोनों के कारण मस्क की कुल संपत्ति बढ़कर 447 बिलियन डॉलर हो गई. टेस्ला के शेयर इलेक्ट्रिक वाहनों और क्लीन एनर्जी में कंपनी की भविष्य की संभावनाओं में निवेशकों के विश्वास से समर्थित होकर 415 डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए.